hindi news - राहुल गांधी के बयान का किया समर्थन कहा , कहा हमने उससे कई बड़े आरोप लगाए हैं और चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा होता है । हमने इस बात में में राहुल गांधी के साथ हैं। अखिलेश यादव के पुलिस की पोस्टिंग को लेकर उठाए गए सवाल पर कहा कि जो सवाल है वो सही है, यूपी में पिछड़ों को तवज्जो नहीं दी जा रही है याद और मुसलमान छोड़ दीजिए बाकी पिछड़ों को भी तवज्जो नहीं है और जो डाटा जारी किया गया है उसमें सिपाहियों की बात हमने नहीं की है हमने बड़े स्तर पर जो अधिकारी पोस्टेड हैं उनकी बात की है।